
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के धनारी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नई पंचायत बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी की उपस्थिति में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत धनारी में वर्तमान में 4 राजस्व गांव शामिल हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार धनारी की जनसंख्या 2411, नई जमीन की 933, नई धनारी की 2144 और गोलियां की जनसंख्या 1083 है। इस प्रकार पूरी ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 6571 है।
ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर नई धनारी और गोलियां गांव बाईं तरफ स्थित हैं। वहीं नई जमीन और धनारी हाईवे के दाईं तरफ हैं। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नई धनारी और गोलियां को मिलाकर एक नई पंचायत बनाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान नारायणलाल थिंगोर, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह कार्रवाई ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के पत्र के अनुपालन में की गई, जिसमें ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, पुनः सीमांकन व नव-सृजन के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे।


