PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के ढालोप गांव में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर एक परिवार पर जानलेवा हमला के मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से की कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में राजपूत समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। बुधवार सुबह 11 बजे वीर दुर्गादास छात्रावास में एकत्रित होंगे। जहां आमसभा के बाद सभी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे।रैली इंद्रा कॉलोनी वीर दुर्गादास छात्रावास से रवाना होगी। जो नहर पुलिया, सूरजपोल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। जहां अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस रैली में मारवाड़ राजपूत सभा जोधपुर के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, स्वर्गीय सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापसिंह कालवी, जवाई किसान संघर्स समिति के अध्यक्ष जयेंद्रसिंह गलथनी, जोधपुर में जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्रसिंह राणावत समेत कई नेता शामिल होंगे। एसपी चूनाराम जाट ने राजपूत संघर्ष समिति पदाधिकारियों से बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। रैली को लेकर कलेक्ट्रेट और सभा स्थल पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा।
रैली के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पाली, 03 सितम्बर। राजपूत संघर्ष समिति, श्री वीर दूर्गादास राजपूत छात्रावास व समस्त राजपूत समाज की और से 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे रैली के रूप में रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में रैली मार्ग व जिला कार्यालय एवं निकट क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट एल एन मंत्री ने आदेश जारी कर जिनमे ,जिला कार्यालय परिसर का बाहरी परिसर के लिए भागीरथराम उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार रैली के साथ-साथ व ज्ञापन प्रस्तुतीकरण के समय जिला कलक्टर कार्यालय का क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पाली अशोक विश्नोई, जिला कार्यालय का मुख्य द्वार के लिए हरिसिंह देवल उपखंड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर, जिला कार्यालय का मुख्य द्वार से मुख्य भवन तक का क्षेत्र तहसीलदार बाली जितेन्द्र राठौड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखते हुए 4 सितम्बर को अपने नियुक्त क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।