PALI SIROHI ONLINE
मानवीय पहल : देवासी हेल्प ग्रुप ने सोशल मीडिया पर मुखिया की मौत पर बेसहारा बेवा व दो नन्हे बच्चो के लिए जुटाए 2.72 लाख रुपये
सेवाड़ी। सेवाड़ी देवासी हेल्प ग्रुप ने सोशल मीडिया पर मानवीय पहल कर मुखिया की मौत पर बेसहारा बेवा व दो नन्हे बच्चो के लिए 272500 रुपये जुटाए। सेवाड़ी कस्बे के नारायणलाल दुदाराम देवासी के आकस्मिक निधन पर देवासी हेल्प ग्रुप ने सोशल मीडिया पर मानवीय पहल कर युवाओ ने 272500 रूपए की राशि मृतक नारायणलाल की माताजी लीला देवी को सुपुर्द कर सभी सहयोगकर्ता युवाओ का आभार प्रकट किया। इस मोके पर भगाराम देवासी, आशाराम, भुताराम, भगताराम, हरिराम, विरम देवासी, धीराराम, सवाराम देवासी, कानाराम, नारायण लाल एवं वजाराम देवासी उपस्थित थे।