PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल
बाली-मंत्री ओटाराम देवासी की तबीयत बिगड़ी, बाली चिकित्सालय में उपचार के बाद हुए रवाना; समर्थकों ने ली राहत की सांस
राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी की अचानक तबीयत नासाज होने की खबर सामने आई है। मंत्री देवासी को अस्वस्थ महसूस होने पर उनके निजी सचिब जगदीश देवासी व स्टाफ ने तत्काल मंत्री ओटाराम देवासी को बाली के जिला राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। राहत मिलने के बाद वे अस्पताल से रवाना हो गए।
क्या है पूरा मामला?
बाली उपखंड के नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री ओटाराम देवासी कही दिनों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्त्रो में लगातार बिजी रहे आज सिरोहि से मुंडारा जाते समय इसी बीच उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनके काफिले को बाली के जिला सरकारी अस्पताल की ओर मोड़ा गया। वह उसके बाद जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को मंत्री ओटाराम देवासी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होकर अधिकारियों को और चिकित्सा कार्मिकों को आवश्यक निर्देश देकर मंत्री ओटाराम देवासी से वह उपचार करने वाले चिकित्सा अधिकारियों से बात कर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मंत्री ओटाराम देवासी के स्वास्थ्य के सुधार होने के चलते ही जानकारी मिलते ही विधायक रानावत ने राहत की सांस ली
चिकित्सकों ने की तुरंत जांच
मंत्री के अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उनकी स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी चेकअप किए गए और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं।
स्थिति सामान्य, हुए रवाना
चिकित्सालय में कुछ देर उपचार और विश्राम के बाद मंत्री देवासी की स्थिति सामान्य बताई गई। डॉक्टरों की सलाह और उपचार के बाद वे अपने आगे निवास के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुस्सर गेस एसिडिटी की हुई थी समस्या, लगातार कार्यक्रम दौरों के चलते थकावट का कारण आय्या सामने फील हाल मंत्री की स्तिथि सामान्य
समर्थकों की भीड़ उमड़ी
मंत्री देवासी के अस्वस्थ होने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक जमा हो गए। सभी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखाई दिए। हालांकि, जब मंत्री उपचार लेकर स्वस्थ होकर बाहर निकले, तो समर्थकों ने राहत की सांस ली। वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी मंत्री देवासी के स्वास्थ की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावत हुए चिंतित, ओर डॉक्टरों को लगाया फोन जब तक मंत्री को मिल चुकी थी छुट्टी , तब बाली विधायक ने मंत्री देवासी से बात कर ली राहत की सांस

