PALI SIROHI ONLINE
देवगढ़-देवगढ़ से हाईवे पर जाने वाले मार्ग स्थित गोशाला के सामने शनिवार रात पैंथर दिखाई दिया। इसके बाद मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत बढ़ गई है। गोशाला के सामने पवन पुत्र पशु आहार गोदाम परिसर में घूमते हुआ पैंथर गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। गोदाम मालिक हिमांशु पानेरी ने बताया कि पैंथर के यहां आने से गोदाम में रहने वाले मजदूरों में भी दहशत बढ़ गई है। आए दिन इस क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है। साथ ही जानवरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। इसी तरह कच्ची बस्ती क्षेत्र में भी पैंथर का आवागमन हो रहा है। यहां भी लोग डर के साए में जी रहे हैं।