PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से गिरने से युवती की मौत हो गई। घटना रविवार रात 9:50 बजे की है। मृतका के पास सुसाइट नोट भी मिलने की जानकारी मिल रही है।
ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया का कहना है- पाली के देसूरी निवासी दिव्या राज मेघवाल (21) ने हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई वह एमएनआईटी में बी. आर्क. (आर्किटेक्ट) फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। जांच कर रही है मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया है। वही मृतका की माँ अध्यापक व पिता खगारा राम पूर्व सरपंच बताये जा रहे। पुलिस मौत के कारणों को खोजने में लगी हुई है

