PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सदर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 24 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के गाथी गांव (देसूरी) निवासी सुरेश (24) पुत्र चमनाराम अपने गांव की तरफ गुरुवार शाम को जा रहा था। इस दौरान सोनाई मांझी-सोडावास गांव के बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव को मॉर्च्यूरी में रखवाकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।