PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना देसूरी की बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करणवा गांव के एक युवक के अपहरण मामले का खुलासा कर घटना में संलिप्त 06 मुलजिम गिरफतार
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आईपीएस के द्वारा करणवा गांव निवासी युवक के अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा कर मुलजिमान को गिरफतार करने के आदेश प्रदान करने पर चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय थाना देसुरी टीम द्वारा दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में मांगीलाल देवासी के अपहरण व मारपीट के घटनाक्रम का खुलासा कर संलिप्त छः अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरणः-
दिनांक 09.01.2025 को वक्त करीब 7-8 पीएम पर जरिये मोबाईल ईत्तला मिली कि करणवा गांव के पास एक बेरे (खेत) पर से एक व्यक्ति मांगीलाल देवासी निवासी करणवा का अपहरण कर बोलेरो गाडी में डालकर बदमाश नाडोल की तरफ लेकर गये है वगैरा ईत्तला पर तत्काल प्रभाव से थाने से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना की गई, आस पास थानो पर नाकाबंदी करवाई गई, इसी दौरान सूचना मिली कि अपहर्त मांगीलाल को लेकर वरकाणा की तरफ गये हैं, जिस पर पुलिस टीम प्राप्त सूचना व तकनीकी स्त्रोत से प्राप्त डाटा के आधार पर पीछा करते हुए वरकाणा लच्छाराम सिरवी के बेरे पर पहुंचे जहां पर अपहर्त मांगीलाल पुत्र गोमाराम जाति देवासी निवासी करणवा मिला जिसने बताया कि एक सफेद बोलेरो गाडी में 8-10 व्यक्ति सवार होकर करणवा में मेरे बेरे पर आये एक व्यक्ति घर के आगे आया मुझे घी खरीदने का कहकर घर से बाहर बुलाया जैसे ही मैं घर से बाहर गया तो बोलेरो में सवार बदमाशों ने लठ के जोर पर मुझे जबरदस्ती उठाकर बोलेरो में डालकर वरकाणा लाये तथा मेरे साथ लाठियों व सरियो से मारपीट कर चोटे कारित की है, तथा लच्छाराम सिरवी की पत्नी के पैर पकडवाकर माफी मंगवाई इतने में पुलिस टीम द्वारा पीछा करने की सूचना पर मुझे छोडकर भाग गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपहर्त मांगीलाल देवासी का सीएचसी देसुरी से मेडिकल मुआयना व उपचार करवाया गया। अपहर्त मांगीलाल द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के सम्बंध में लिखित रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण संख्या 02/2025 धारा 329 (3), 115(2), 140 (1) बीएनएस पुलिस थाना देसुरी में दर्ज कर मुलजिमान की तलाश व अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में मुलजिमान की तलाश व पतारसी हेतु घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, मुखबिर मामूर किये जाकर तकनीकी एंव मुखबिरी तंत्र से प्राप्त आसूचना के आधार संभावित स्थानो पर मुलजिमान की दस्तयाबी के प्रयास करते हुए मुलजिमानों का पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान प्रकरण हाजा के घटनाक्रम का खुलासा करते हुए मुलजिमान 01. चन्द्रप्रकाश पुत्र हिराराम निवासी देसुरी 02. नरेश पुत्र वगताराम निवासी किशनपुरा 03. निखिल पुत्र सुरेश कुमार निवासी देसुरी 04. कमलेश पुत्र रमेश कुमार निवासी देसुरी 05. जितेन्द्र पुत्र खरताराम निवासी देसुरी 06. अनिल पुत्र सोहनलाल निवासी देसुरी को गिरफतार किया गया।
प्रारम्भिक पुछताछ में सामने आया कि मांगीलाल देवासी निवासी करणवा को मोटरसाईकिल की जरूरत होने से अपने धर्मेला / राखी डोरा के ससूर पिथाराम सिरवी निवासी वरकाणा के बेरे पर गया था जहां पर पिथाराम के परिवार का उसके ही भाई लच्छाराम के परिवार की औरतो का आपस में झगडा चल रहा था, मांगीलाल द्वारा पिथाराम के परिवार का पक्ष लेने के कारण लच्छाराम के जंवाई रमेश कुमार वगैरा ने मांगीलाल से बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। मुलजिमान से घटनाक्रम के सम्बंध में गहनता पुर्वक पुछताछ की जा रही है व घटना में अन्य शरीक मुलजिमानों की गिरफतारी के प्रयास जारी है।
गिरफतार मुलजिमान के नाम पताः-
- चन्द्रप्रकाश पुत्र हिराराम निवासी चारभुजा रोड देसुरी जिला पाली।
- नरेश पुत्र वगताराम निवासी किशनपुरा पुलिस थाना रानी जिला पाली।
- निखिल पुत्र सुरेश कुमार निवासी लाटो का बास देसुरी जिला पाली।
- कमलेश पुत्र रमेश कुमार निवासी चारभुजा रोड देसुरी जिला पाली।
- जितेन्द्र पुत्र खरताराम निवासी देसुरी जिला पाली।
- अनिल पुत्र सोहनलाल निवासी देसुरी जिला पाली। कार्यवाही टीमः-
- हरिसिंह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- सोहनलाल मुआ नं 691 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- रघुवीर मुआ नं 1164 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।
- रामचन्द्र कानि नं 793 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।5. भवानीसिंह कानि नं 319 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- राकेश कुमार कानि नं 1830 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- बंशीलाल कानि नं 470 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- प्रकाशचंद कानि नं 1288 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- जगदीश कुमार कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।