PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसूरी। देसूरी चारभुजा मेगा हाईवे रोड पर एक कुएं पर एक युवक सुरेश पुत्र नाथूराम मीणा
का शव फांसी से फंदे से लटकता मिला, परिजनों को पता चलते ही देसूरी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षक रघुवीर मीणा आसूचना अधिकारी राकेश कुमार चालक मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे परिवार की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा एवं देसूरी अस्पताल की मोर्चरी मैं रखवाया पुलिस मौत के कारणो की जांच कर रही है
दुःखद विज्ञापन