PALI SIROHI ONLINE
विकास अधिकारी भाटी द्वारा प्रोजेक्ट मॉडल राठेलाव तालाब का निरीक्षण
जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है प्रस्ताव तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा — भाटी
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। उपखण्ड मुख्यालय स्थित राठेलाव चौराहे पर मॉडल राठेलाव तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर देसूरी विकास अधिकारी कुम्भसिंह भाटी ने शनिवार को सरपंच केसाराम भील ग्राम विकास अधिकारी रूपसिंह चारण जेटीए जयप्रकाश दादलिया की मौजूदगी में प्रातः निरीक्षण किया।
तालाब में पहुंचने वाले पानी आगमन रास्ते का निरीक्षण
इससे पूर्व विकास अधिकारी भाटी व ग्राम विकास अधिकारी चारण जेटीए जयप्रकाश दादलिया मॉडल राठेलाव तालाब में आने वाले मुख्य नदी व नाले के छोर पर पहुचे।इस दौरान उन्होंने बारीकी व तकनीकी जांच की मॉडल राठेलाव तालाब में भरपूर मात्रा में पानी की आवक के स्थान का निरीक्षण किया।निरीक्षण व जांच के दौरान उन्होंने पाया कि बारिश के वक्त मॉडल राठेलाव तालाब में पानी की आवक अच्छी रहेगी।इस दौरान प्रोजेक्ट मॉडल राठेलाव तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी रुचि दिखाई गई है।मॉडल राठेलाव तालाब में करोड़ो रूपये की राशि खर्च की जाएगी।
विकास अधिकारी भाटी व अधिकारीगण जनप्रतिनिधि ने मॉडल राठेलाव तालाब में जाने वाले पानी के नाले का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तालाब में पहुचने वाले पानी के नाले में कचरा पॉलीथिन व अन्य प्रकार के अपशिष्ट पाए जिसको लेकर उचित दिशा निर्देश दिए।अब मॉडल राठेलाव तालाब व नाले में कचरा पॉलीथिन व अपशिष्ट पदार्थ डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी कवायद शुरू कर दी गई है।
मॉडल तालाब का किया तकनीकी निरीक्षण
उपखण्ड मुख्यालय स्थित मॉडल राठेलाव तालाब का विकास अधिकारी भाटी समेत अधिकारीगण ने तकनीकी निरीक्षण किया।तकनीकी निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के पानी को रिसाव के रूप में पाया।इस दौरान विकास अधिकारी भाटी ने कहा कि तकनीकी आधार पर तालाब से रिसाव होने वाले पानी की रोकथाम की जाएगी ताकि मॉडल राठेलाव तालाब में वर्ष भर में पानी की कमी नही होगी।
चौराहे के निकट से ओवरफ्लो ओटे तक तीस फिट छोड़ी दीवार
विकास अधिकारी भाटी समेत अधिकारीगण मुख्य चौराहे से सटे मॉडल राठेलाव तालाब की पाल जो सड़क मार्ग से सटी हुई है को लेकर गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि चौराहे से लेकर तालाब के ओवरफ्लो ओटे तक तीस फिट छोड़ी दीवार निकालने का प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है इस दीवार के निर्माण से सड़क मार्ग से सटे तालाब की तीस फिट छोड़ी पाल पर गार्डन बनाया जाएगा साथ ही मुख्य सड़क मार्ग से सटी तालाब की पाल पर जाली लगाई जाएगी जिससे कोई भी कचरा पॉलीथिन व अपशिष्ट पदार्थों को मॉडल तालाब में डाल नही सकेगा।
घाट का किया निरीक्षण जहा धार्मिक पर्व मनाया जाता है
मॉडल राठेलाव तालाब के मुख्य घाट का विकास अधिकारी भाटी ने निरीक्षण किया मॉडल राठेलाव तालाब की पाल पर अस्थाई चट्टान पर कई धार्मिक पर्व को लेकर आयोजन किए जाते है जिनमे हिन्दू समुदाय के निकलने वाले देवझूलनी ग्यारस पर ठाकुरजी की रेवाड़ी शोभायात्रा निकलती है जिसका समापन इस घाट पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया जाता है।गणपति विसर्जन भी इस तालाब में किया जाता है।कुछ वर्ष पहले इस तालाब में मुस्लिम समुदाय के निकलने वाले मोहर्रम(ताजिया)का समापन कर यही विसर्जन किया जाता था।विकास अधिकारी भाटी ने कहा कि इस घाट को बेहतरीन तरीके से बनाया जाएगा।
तालाब में हिंदू पर्व गणपति विसर्जन, नवरात्रि में माताजी विसर्जन, ग्यारस रेवाड़ी समापन एवं मुस्लिम समुदाय के ताजिया का समापन किया जाता है।
इनका कहना है
आज शनिवार को प्रोजेक्ट मॉडल राठेलाव तालाब का निरीक्षण किया जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
तालाब में हिन्दू गणपति अंबे माता विसर्जन झुलनी ग्यारहरस रेवाड़ी समापन एवं मुस्लिम समुदाय के निकलने वाले मोहर्रम(ताजिया)का समापन कर यही विसर्जन किया जाता था।विकास अधिकारी भाटी ने कहा कि इस घाट को बेहतरीन तरीके से बनाया जाएगा।
कुंभसिंह भाटी
विकास अधिकारी देसूरी
राठेलाव तालाब देसूरी के चौराहे पर स्थित है यहां से मेगा हाईवे गुजरता है तालाब की पूर्व में भी साफ सफाई की गई थी और अब भी की जा रही है तालाब को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु सभी दुकानदारों एवं उसके नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को पाबंद किया गया है की तालाब में कचरा नहीं डालें कचरा डालने की वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी तालाब के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रहे हैं जिससे कचरा डालने वालों पर लिख रखी जाएगी एवं उचित कार्रवाई की जाएगी।
केसाराम भील
सरपंच
ग्राम पंचायत देसूरी
फोटो संलग्न


