PALI SIROHI ONLINE
देसूरी-देसूरी किराणा एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शिवलाल चौधरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। शुक्रवार रात को देसूरी में सेलीनाल बांध के नीचे स्थित धवल मगरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किराणा व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर शिवलाल चौधरी, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापत, सह कोषाध्यक्ष कांनाराम चौधरी, सचिव प्रकाश घांची, सह सचिव ताराचंद देवासी को मनोनीत किया गया।
बैठक में व्यापार मंडल के हितों को लेकर चर्चा की गई। कार्यकारिणी के नए अध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि किराणा एसोसिएशन ग्राहकों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करेगा।
इस दौरान किराणा व्यापार मंडल से सदस्य के रूप में टेकचंद, मदनलाल दर्जी, चंपालाल प्रजापत, गजेंद्र दास वैष्णव, जगदीश प्रजापत, मदनलाल, अमृतलाल, तेजाराम चौधरी, भंवरलाल प्रजापत, राजेशकुमार, मांगीलाल आदि मौजूद थे। सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर बहुमान किया