
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी तहसील के सुमेर ग्राम पंचायत के अंतर्गत रूपाराम प्रजापत की करंट से मौत के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों के चलते मृतक रुपाराम प्रजापत की पत्नी मंजू देवी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा 5 लाख का मुआवजा जारी करने पर आज बाली विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने 5 लाख का चेक मृतक की पत्नी मंजू देवी को सुपुर्द किया चेक मिलते ही मृतक की पत्नी भावुक नजर आई
विद्युत वितरण निगम द्वारा करंट से मृतक रुपाराम की पत्नी को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में मुआवजा राशि जारी करने पर पीड़ित परिवार को राहत देने पर विद्युत निगम का विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने आभार जिताया इस दौरान सरपंच सोहन लाल सुथार पूर्व सरपंच समिति सदस्य विक्रम सिंह इंदा माड़पुर उप सरपंच कमलेंद्र सिंह सहायक अभियंता संजय सोनी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक मौजूद रहे







