PALI SIROHI ONLINE
पाली-बीमार बेटे को हॉस्पिटल दिखाकर वापस बाइक पर घर आते समय स्पीड ब्रेकर पर बाइक अंसतुलित होने से बाइक के पीछे बेटी महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ नीचे गिर कर घायल हो गई। जिसे देसूरी हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों मां-बेटे का उपचार जारी है
जानकारी के अनुसार पाली जिले के केसूली (नारलाई) निवासी रतनलाल मेघवाल अपने 3 साल के बेटे शौर्य को बुखार आने के कारण पत्नी निरमा को लेकर गुरुवार शाम को सादड़ी गए थे। वहां बेटे को डॉक्टर को दिखाने के बाद दोनों पति-पत्नी वापस केसूली गांव आ रहे थे। इस दौरान देसूरी के निकट उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर अंसतुलित हो गई। जिससे बाइक के पीछे बेटी 30 साल की निरमा पत्नी रतनलाल अपने 3 साल के बेटे शौर्य के साथ सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों मां-बेटे के सिर पर गंभीर चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए परिसर देसूरी हॉस्पिटल ले गए। जहां से दोनों को पाली रेफर किया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।