PALI SIROHI ONLINE
देसुरी-देसूरी कस्बे में बीकाजी पैनोरमा स्थल पर रविवार को सोलंकी राजपूत महापुरुष जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, मारवाड़ जंक्शन पूर्व विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, एडीएम शैलेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य व गादीपति महेंद्रसिंह राणावत गुडा मांगलिया, डॉ. त्यागी महाराज के सान्निध्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह में राजपूत समाज की 57 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
लांपी सड़क पर मार्ग पर स्थित वीर बीकाजी सोलंकी पैनोरमा स्थल पर रविवार को आयोजित श्री सोलंकी राजपूत महापुरुष जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 12 व 10वीं बोर्ड में 80 से 75 अंक हासिल करने वाली प्रतिभाओं के साथ राज्य सेवा में चयन, राज्य व राष्ट्रीय स्तर खेल में चयन होने पर 57 प्रतिभाओं का सम्मान किया।
बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौराविन्त है। क्षत्रिय समाज के महापुरुषों का कॉरिडोर एक स्थान पर बनाने से आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। उन्होंने समाज के युवाओं से कहा कि इतिहास की जानकारी शिक्षा से ही मिलेगी। इसलिए शिक्षा को अपने जीवन को लक्ष्य बनाकर मेहनत करे, जिससे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा पैनोरमा स्थल का निर्माण होने से समाज के युवाओं को इतिहास की जानकारी मिलेगी