PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ताराचंद मीणा सहित पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने ली शपथ
देसूरी। देसूरी बार एसोसिएशन के चुनावों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद मीणा उपाध्यक्ष फिरोज खान शेख, राजेन्द्रसिंह गहलोत, देवदत्त सहित बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर नवनिर्वाचित हुए समस्त बार एसोसिएशन देसूरी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का बुधवार शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रेम गार्डन में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार जिला एव सेशन न्यायाधीश पाली, अतिथिगण ललित डाबी अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश देसूरी, नीतू चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी की मौजूदगी में बार एसोसिएशन देसूरी के अध्यक्ष ताराचंद मीणा पदाधिकारी फिरोज खान शेख, राजेंद्रसिंह गहलोत,देवदत्त,लालाराम मीणा,पंकज कुमार मेघवाल को शपथ दिलाई गई।इस दौरान अतिथियों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित वकील मंडल कार्यकारिणी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया
इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय न्यायाधिपति मनोज गर्ग ने उद्धबोधन में कहा कि देसूरी वकील मंडल की एक मांग मुझे प्राप्त हुई है,उनकी एक मांग नही बल्कि दो मांग पूरी की जाएगी।उन्होंने कहा कि खोबा गुडा सड़क मार्ग स्थित न्यायालय के लिए छह बीघा जमीन देखी है जो तहसील पर होना बड़ी बात है,हर एडीजे कोर्ट में तीन बीघा से ज्यादा जमीन नही देखी है।
इस दौरान अधिवक्ता हीरसिंह राजपुरोहित, अभयसिंह राजपुरोहित,सुधीर श्रीमाली, सुरेश दवे,प्रदीप मीणा,अल्ताफ राजा, दिनेश माली सहित समस्त बार एसोसिएशन सदस्य मौजूद रहे।
फोटो संलग्न