PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। राजस्थान सहकारिता एव नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक दोपहर 1.00 बजे देसूरी वन विभाग कार्यालय के पास स्थित अशोक वाटिका पहुंचे जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।
राजस्थानी परंपरा के अनुसार मंत्री अशोक दक का साफा,माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहन कर भव्य स्वागत किया मंत्री ने सभी कार्यकर्ता का परिचय किया एवं सहकारिता के बारे में चर्चा की इस दरमियान सहकारिता मंत्री से किसानों अतिवृष्टि से हुए नुकसान का क्लेम नहीं मिलने की बात भी रखी । घानेराव सहकारी समिति अध्यक्ष महेंद्र लोगेसा नारलाई सहकारी समिति अध्यक्ष मगनाराम चौधरी ने इस बारे में ज्ञापन दिया। मंत्री ने तुरंत इस बारे में पाली जिला कलेक्टर मंत्री से बात की एवं समस्या का समाधान करने के बात रखी। वही सहकारिता के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था के बारे में जब चर्चा हुई तो मौके पर ही नाडोल घाणेराव एवं नारलाई सरकारी समिति को ट्रैक्टर स्वीकृत करने की घोषणा की उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आप सभी कार्यकर्ता आभार व्यक्त करें आपका काम विधायक राणावत के सहयोग से तुरंत होता है और होता रहेगा उसके लिए विधायक राणावत का आप सभी आभार जरुर व्यक्त करें।
इस अवसर पर जति भगा बाबा महामंत्री गणपत चौधरी महामंत्री जगदीशसिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत दुदापुरा सरपंच दौलत देवासी मोतीलाल माली मुकेश प्रजापत जगाराम चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।