PALI SIROHI ONLINE
एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों के महत्व कि जानकारी की प्राप्त — माण्डोत
आशापुरा माताजी नाडोल, रणकपुर जैन मंदिर , चारभुजा नाथ गढबोर के दर्शन किए
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों आशापुरा माताजी नाडोल, रणकपुर जैन मंदिर , चारभुजा नाथ गढबोर के दर्शन किए। संस्था के निदेशक प्रो. मंजू मांडोत ने बताया कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी में अध्ययनरत एम सी ए एवं बी सी ए के विधार्थियों का एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत चारभुजा नाथ गढबोर, आशापुरा माताजी नाडोल, रणकपुर जैन मंदिर के दर्शन किए एवं इतिहास में इनके महत्व के बारे में जानकारी ली विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हेतु ऐतिहासिक स्थलों का जानकारी अति आवश्यक है विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ भ्रमण का आनंद लिया। इस अवसर पर डॉ मनीष श्रीमाली, डॉ भारत सिंह देवड़ा, डॉ गौरव गर्ग, डॉ प्रदीप सिंह शेखावत, डॉ भरत सुखवाल, डॉ दिलीप चौधरी, मुकेश नाथ, त्रिभुवन सिंह बामणिया, पर्वत सिंह बाबू गायरी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो संलग्न