PALI SIROHI ONLINE
देसुरी-सेलीनाल बांध हुआ ओवरफ्लो,किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
बाली। बाली देसुरी सहित क्षेत्र में शनिवार से लगातार बारिश का दौर चालू है जिससे देसूरी का भराव क्षमता 20 फीट वाला सेलीनाल बांध ओवरफ्लो हो गया। बांध भरने से किसानों और आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्यो की पीने के पानी के साथ किसानों के फसल सिंचाई की चिंता भी दूर हुई। अरावली की तलहटी में स्थित यह बांध पेयजल और सिंचाई का मुख्य स्रोत है, और इसके ओवरफ्लो होने से दर्जनों गांवों के कुओं का जलस्तर बढ़ जाएगा, जिससे किसानों को भरपूर फसल प्राप्त होने की उम्मीद है।