PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसुरी। सौणाना खेतलाजी सारंगवास मंदिर में नवरात्र जागरण का रंग रमेशकुमार भंडारी के सानिध्य मे लगातार पन्द्रहवे आसोज नवरात्र के दुसरे दिन माँ ब्रह्माणी की वंदना के साथ सुंदर भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।
गणेश वंदना व गुरु वंदना के बाद गोडवाड मारवाड भजन गायको ने अपनी आवाज से पुरा माहौल भक्तिमय बना दिया
जिसमे भजन गायक चंदन सिंह राजपुरोहित नारायण सिंह राजपुरोहित भागीरथ देवासी सतुभाई देवासी कन्हैया मेवाड उमेश कुमार मोटा राम चौधरी ने मन भावन भजनों की प्रस्तुति दी
इस अवसर पर जागरण के सहयोगी बने शकुंतला बेन प्रकाश चंद्र सोलंकी चांचोडी हाल बैंगलोर वही लगातार पच्चीस वे वर्ष गिरादडा से पैदल संघ लेकर पधारे भक्त खीमसिंह गिरादडा व उनकी धर्मपत्नी संतोष कंवर की उपस्थिति विशेष रही इस अवसर पर सौनाणा खेतलाजी भक्त परीवार से चतरा राम, चौधरी कला राम मेघवाल ,सरपंच प्रतिनिधि रमेश चौधरी ,समाज सेवी रमेश कुमार मालवीय पाली ,केशरी मलजी सोनी ,राकेश भाई अहमदाबाद ,दिनेश सैन, हिमांशु राजपुत, राजकुमार सुथार, हितैश राव, आदी उपस्थित रहे मंच का संचालन एडवोकेट राजेन्द्र गेहलोत नारलाई द्वारा किया जा रहा है
इस अवसर पर सहयोगी भक्त परीवार द्वारा सभी भक्तो को प्रभावना व प्रसादी प्रदान की गई।