PALI SIROHI ONLINE
D k dewasi
कांग्रेस संगठन को लेकर रतन जणवा ने पाली कांग्रेस जिलाध्यक्ष से की चर्चा
देसूरी। बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रतन जणवा ने पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित से संगठनात्मक विषयों को लेकर मुलाकात की।
जिलाध्यक्ष के बुलावे पर जणवा निम्बाडा ग्राम स्थित उनके निवास पहुंचे, जहां आगामी कार्यक्रमों, संगठन की मजबूती और जिले में कांग्रेस की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी राजनीतिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान किसान रामलाल चौधरी भी साथ थे।
इसके पश्चात रतन जणवा बूसी स्थित संत त्यागी जी महाराज के आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत त्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही नाडोल में बाल तपस्विनी अणछीबाई मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

