
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
देसुरी-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बेहतर चिकित्सा सेवायें प्रदान करने का विजन हो रहा साकार, विधायक राणावत ने किया देसूरी उप जिला अस्पताल का शुभारंभ, सरकारी योजनाओं व सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य , मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवाएं- राणावत
पाली जिले के देसुरी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्य सरकार का प्रयास है कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाये प्राप्त हो इसके लिये प्रयास किये जा रहे है जो विजन अब साकार होने लगा है। इसी क्रम में आज बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किए जाने के बाद मंगलवार को बाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने फीता काटकर नए उप जिला अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया।
राज्य सरकार के बजट में विधायक राणावत के प्रयासों से देसूरी सीएचसी को उप जिला अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। मंगलवार सायं विधायक राणावत ने नए उप जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड का अनावरण कर उद्घाटन की शुरुआत की।
इस अवसर पर विधायक राणावत ने कहा कि इस क्रमोन्नति से स्थानीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिये प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उप जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के नए भवन निर्माण हेतु लांपी रोड मार्ग पर लगभग 20 बीघा भूमि आवंटित की जा चुकी है और शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाना भी उनका कर्तव्य है।
इस अवसर पर देसूरी अस्पताल में दो दशक तक सेवा देने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश राठौड़ का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाईं। डॉ. राठौड़ के प्रयासों से अस्पताल में आधुनिक प्रयोगशाला सुविधाएं भी शुरू हुईं, जिनमें मुफ्त जांचें उपलब्ध करवाई जाती थीं।डॉ. राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए अस्पताल के क्रमोन्नत होने को अपनी सेवा यात्रा की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर डॉ. सुमती लाल मीणा, हेमंत कुमार, अंकुश माथुर, मुकेश राजपुरोहित, देसूरी के प्रशासक केसाराम भील, भवानी सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


