
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
देसुरी-रामनवमी निमित विश्व हिन्दू परिषद देसूरी प्रखंड की बैठक आयोजित
विश्व हिन्दू परिषद् जोधपुर प्रांत प्रखण्ड देसूरी की बैठक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित की गई जिसमें जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल भाई साहब ,बाली जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी,जिला मंत्री रतन पुरी श्री सेला, प्रेम सिंह राठौर,और देसूरी प्रखंड के सभी दायित्ववान सदस्य और कार्यकर्ता मातृशक्ति सदस्य तथा सभी सनातनी भाई बंधु उपस्थित रहे।
जिसमें संगठन मंत्री राजेश पटेल भाने विश्व हिन्दू परिषद् की रूपरेखा और कार्य प्रणाली से अवगत कराया तथा ज्यादा से ज्यादा रामोउत्सव हों और विश्व हिन्दू परिषद् के नए दायित्व की घोषणा की जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् देसूरी प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास वैष्णव, प्रखण्ड सामाजिक समरसता प्रमुख मदनलाल अचरसा, प्रखण्ड संयोजिका मातृशक्ति संतोष वैष्णव, प्रखण्ड सह संयोजिका मातृशक्ति कुसुम वैष्णव,नगर संयोजिका संतोष अचरसा नए दायित्व दिया गया।और जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी ने सनातन धर्म की व्याख्या की।था आगामी सनातन धर्म के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया।

