PALI SIROHI ONLINE
देसूरी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड़ उप निदेशक को 76 वे गणतंत्र दिवस पर जयपुर में सम्मानित किया गया
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजस्थान जयपुर द्वारा देसूरी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ राजेश राठौड़ उप निदेशक को 76 वे गणतंत्र दिवस पर निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा जयपुर के निदेशक एस एस राणावत व निदेशक (एड्स)ओपी शाकन जयपुर द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित करने पर डाॅ राठौड़ को भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत मेल नर्स प्रथम अशोक लोहार डॉक्टर करण पारंगी नारलाई सरपंच शेखर मीणा देसूरी सरपंच केसाराम भील ग्राम विकास अधिकारी घीसाराम जाट कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद सिंह सोलंकी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित मारवाड़ जंक्शन सहित जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।
फोटो संलग्न