PALI SIROHI ONLINE
पंचायत समिति देसूरी कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रधान श्रीमती राजपुरोहित के सानिध्य एवं विकास अधिकारी भाटी कि अध्यक्षता में हुआ झंडारोहण
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। पंचायत समिति देसूरी कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रधान श्रीमती संगीता कंवर राजपुरोहित के सानिध्य एवं विकास अधिकारी कुंभसिंह भाटी की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित लेखा अधिकारी नरेगा राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी घीसाराम जाट पहलादसिंह सोलंकी ललित मेवाड़ा राजकुमार प्रकाश सेन बाबूदास वाहन चालक रुपाराम सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो संलग्न