PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह नारलाई/ नगराज वैष्णव रानी
देसूरी। भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ बाली विधायक पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत महेंद्रसिंह भाटी ओसीया पहुंचे नाडोल आशापुरा माताजी धाम राठौड एवं राणावत में आशापुरा माताजी के दर्शन किए एवं देश प्रदेश एवं परिवारजन के लिए खुशहाली की कामना की आशापुरा जारी परिवार द्वारा दोनों नेताओं का तिलक एवं रक्षा सुत्र बांद माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पुर्व सरपंच पादरला ओमपालसिंह चोहान सहित गणमान्य व्यक्ति एवं पुजारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

