PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल जगदीशसिंह गहलोत नटवर मेवाड़ा सांडेराव
पाली जिले के देसूरी नाल में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज फिर हुआ बस हादसा सूत्रों के अनुसार देसूरी नाल में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी हादसे में तीन बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत सूत्रों के अनुसार आमेट के राछेटी स्कूल के विद्यार्थी जा रहे थे परशुराम महादेव घटना की जानकारी मिलते ही चारभुजा व देसूरी पुलिस पहुंची घटनास्थल दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों के घायल होने की मिल रही है जानकारी दुर्घटना के बाद बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि समाज सेवक स्थानीय लोग व वाहन चालक भी सहयोग करते आ रहे हैं नजर दुर्घटना के बाद मची चिक पुकार
दुर्घटना में घायलों को राजसमंद के चारभुजा वी देसूरी चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पुलिस प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी लेकर घायलों की हर संभव सहयोग व चिकित्सा व्यवस्था करने की बात कहते हुए दुर्घटना पर दुख जताया
देसूरी नाल में आए दिन हो रहे हादसों के बाद आज फिर स्कूली बस पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद गुस्साए लोगों ने चारभुजा राजसमंद रोड को जाम कर दिया वह हंगामा करने लगे पुलिस प्रशासन समझाइस के प्रयास में लगे हुए हैं लोगों का कहना है कि आए दिन हादसों के बावजूद भी सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है हादसे के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी X पर लिखा कि राजसमंद के आमेट से दर्शन करने जा रही स्कूली बस पाली जिले के देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार पीड़ा दायक है बताया
वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी X पर पोस्ट कर बस दुर्घटना पैर दुख जताया है वही बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने दुर्घटना के तुरंत बाद ही अधिकारियों पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों से बात कर घायलों के उपचार की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे
https://x.com/cpjoshiBJP/status/1865659394324631656?t=3wwQb4yLv63uS7rRIHK1JQ&s=09
https://x.com/KumariDiya/status/1865653729128489345?t=B4yHOFz2wEzndIFMwv78Xw&s=09
https://x.com/KumariDiya/status/1865653729128489345?t=B4yHOFz2wEzndIFMwv78Xw&s=09
Video