PALI SIROHI ONLINE
मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक शिविर का आयोजन हुआ
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति देसूरी के अध्यक्ष न्यायाधीश ललित डाबी कि अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में मोबाईल वैन को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । विधिक सेवा समिति के पीएलवी हितेश सोनी द्वारा उपखण्ड विभिन्न गांवों व ढाणियों में मोबाईल वेंन के माध्यम से विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों का प्रचार प्रसार एवं नालसा मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन में नागरिकों के अधिकार ओर सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई । बाल विवाह एवं अन्य सामाजिक कूरीतियों के रोकथाम कि जानकारी दि गई साथ हि नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं नालसा पोर्टल कि जानकारी दि गई ।
फोटो संलग्न