PALI SIROHI ONLINE
मामाजी गादी पति कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत द्वारा विधि विधान से जय भगवती एंटरप्राइजेस का शुभारंभ
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। जय भगवती एंटरप्राइज का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मामाजी गादी पति कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत द्वारा विधि विधान से शुभारंभ किया गया। सरपंच सोहनलाल जांगीड़ ने बताया कि जवानमल पुत्र मोहनलाल सुथार गांथी द्वारा जय भगवती इंटरप्राइजेस विनायक काॅम्पलेक्स राठेलाव तालाब के सामने देसूरी का आज शुभारंभ हुआ ।
देसूरी में जेसीबी,एक्सकेवेटर,मिशीनरीज, बेरिंग एवं कृषि यंत्र की एकमात्र दुकान होने से अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। पहले लोगों को गोमती चौराहा भीलवाड़ा सुमेरपुर जाना पड़ता था परंतु अब स्थानीय कस्बे में समस्त सामान मिल जाएगा जिससे समय एवं रुपए की बचत होगी ।इस अवसर पर सुमेर सरपंच सोहनलाल जांगिड़ दुदापुरा सरपंच दौलत देवासी केसूली सरपंच जयदेव सिंह चारण भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत समाजसेवी भीम सिंह सिसोदिया निरंजन ट्रेलर गुड्डू प्रिंटिंग प्रेस एडवोकेट शंकर लाल भाजपा वरिष्ठ नेता मानसिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो संलग्न