PALI SIROHI ONLINE
देसुरी-श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक संपन्न,25 दिसम्बर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
देसूरी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा देसूरी की एक बैठक सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम परिसर में शाखा अध्यक्ष इंजी.महेंद्र लोंगेशा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में नवम प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 डायलाना कला में 25 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय किया गया।
बैठक में कक्षा 10,12, स्नातक व अधिस्नातक के सभी संकाय में 70 प्रतिशत अंक व इससे अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया।
साथ ही तय किया गया कि खेलकूद में राज्य स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और स्काउट में राष्ट्रपति पुरुस्कार, हिमालय वुड बेज,राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र धारक सम्मानित किए जाएंगे
बैठक में निर्णय किया गया कि वर्ष 2024-25 में सभी विभागों में समाज के सभी नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इन कर्मचारियों से न्यूनतम 5100 की राशी ‘पे बेक टू सोसायटी’ के तहत शिक्षा नेग के रूप में योगदान करने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा हेतु 3 नवम्बर 2024 को देसूरी के अम्बेडकर भवन बैठक बुलाई गई है।