PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
देसूरी में मारू कुमार प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह कल
तखतगढ 24 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) श्री मारू कुम्हार समाज युवा विकास समिति कांठा परगना देसुरी के संयुक्त तत्वाधान हर वर्ष की भांति 25 दिसंबर गुरुवार को सातवां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह श्री अम्बे माता गुफा मन्दिर-देसूरी मे आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर श्री मारू कुम्हार समाज युवा विकास समिति द्वारा विभिन्न तैयारीयो को लेकर गठित अलग-अलग कमेटीयो द्वारा टेनट,लाइट डेकोरेशन, भोजन, चाय पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाओ को पूर्ण कर लिया गया है। श्री मारु कुम्हार समाज युवा विकास समिति के संरक्षक शेषाराम एडवोकेट एव अध्यक्ष मोहनलाल गुंजायमान ने बताया की 25 दिसंबर को कुम्हार समाज युवा विकास समिति कांठा परगना देसूरी के तत्वावधान मे सांतवा प्रतिभावान विधाथी सम्मान एव सनेहमिलन समारोह आयोजित होने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे। जबकी समारोह की अध्यक्षता के तौर पर जीवाराम टांक एसीबीओ सुमेरपुर होंगे। और विशिष्ट अतिथि के रूप मे छगनलाल मालवीय जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर, परशुराम कुमावत अध्यक्ष एक कदम शिक्षा की ओर संस्थान, सत्य प्रकाश कुमावत कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पाली, सूरज कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी उदयपुर, पीयूष मेड़तिया सिविल न्यायाधीश नाथद्वारा सहित कई सम्मानित हस्तियां शिरकत करेंगी।
इनका होगा सम्मान
देसूरी में आयोजित हो रहे प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर मारू कुम्हार समाज की होनहार प्रतिभाओ एव समारोह के भोजन व्यवस्था के लाभार्थी श्रीमती चिमनी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय हीराराम सौगर, प्रथम पुरस्कार वितरण के लाभार्थी मांगीलाल पुत्र तेजाराम हिकण बाली एवं द्वितीय पुरस्कार के लाभार्थी उमाराम धन्नाराम एव पन्नालाल खुमाराम सौगर खारा, अल्पाहार के लाभार्थी वरदाराम गिरधारी लाल गहलोत नारलाई, साउंड व्यवस्था के लाभार्थी कुशल कुमार कुपाराम चादोरा काला, वीडियो एवं फोटोग्राफी के लाभार्थी कानाराम वेलाराम हिकण बाली, स्वागत साफा एवं शोल के लाभार्थी मोहनलाल वेनाराम तलेसरा जोबा, चाय एवं जल व्यवस्था के लाभार्थी भूराराम उमाराम चांदोरा घाणेराव, एलईडी वॉल व्यवस्था के लाभार्थी पुखराज ओटाराम मेवाड़ा सोलंकी बाली,टेन्ट एव स्टेज सजावट के लाभार्थी गमनाराम हेमाराम हिकण बाली सहित कई नकद राशि सहयोग करने वाले भामाशाहों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा





यह भी पढे
