PALI SIROHI ONLINE
श्री रिद्धि सिद्धि विनायक गजानंदजी महाराज मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी । बहुचर्चित देसूरी नाल में विराजमान श्री रिद्धि सिद्धि विनायक गजानंदजी महाराज मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई जिसमे भक्त परिवार बस्तीमल पुत्र हिमतमल सिसोदिया परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई । इस अवसर पर मुख्य पुजारी गोपाल दवे , पुजारी शिवलाल दवे निलेश सिसोदिया श्रवण सिसोदिया अरविंद सिसोदिया घनश्याम छिपा दीपक सेन सहीत ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर पर मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।


