PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
देसूरी तहसील के मादा गॉव में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम पाटोत्सव के उपलक्ष में प्रातः पॉच बजे पूरे गॉव में सैकडो की जनता ने महा प्रभात फेरी का आयोजन किया तत्पश्चात पूरे गॉव में घर घर मिठाई वितरण व वरघोड़ा निकाला गया,और गॉव गल्ली के हर चौराहे पर रंगोली सजायी गई।शाम को श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दिपोत्सव करके महा आरती हुई और के रात तक भजन संध्या का आयोजन किया गया
वीडियो