PALI SIROHI ONLINE
देसूरी. देसूरी में चार दिन पहले घर से लापता हुए बुजुर्ग का शव सोमवार को उसी के खेत में क्षत विक्षत हालत में मिला। देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि देसूरी निवासी प्रताराम (उम्र 65) पुत्र खीमाराम सीरवी 5 सितंबर को घर से लापता था। जिस पर परिजनों ने दो दिन पहले पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं, सोमवार को दुर्गंध के बाद ग्रामीणों को शव के बारे में पता चला। मृतक का शव उसी के खेत के कोने में घास में पड़ा मिला। खेत में बाइक भी मिली। मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया। चिकित्सकों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया