PALI SIROHI ONLINE
देवनगरी नारलाई में समाजसेवी भंडारी के निवास पर देर शाम ब्लैक कोबरा आने पर रेक्यु कर जंगल में सुरक्षित छोडा
जगदीशसिंह गेहलोत
देसूरी। देवनगरी नारलाई में भामाशाह एवं समाजसेवी आनंद कुमार भंडारी के निवास स्थान पर गुरुवार शाम काला नाग आने पर हड़कंप मच गया। जितेंद्र कुमार ने बताया कि पालतू कुत्ते के भौंकने पर ध्यान दिया गया तो उक्त स्थान पर काला नांग फन किए हुए बैठा नजर आया इसकी सूचना तुरंत स्नेक कैप्चर हनी सिंह तंवर को की गई सूचना मिलते ही तंवर और मौके पर पहुंचे तो नाग पानी के पाइप में घुस गया तंवर ने कोशिश कर नांग को बहार आने को मजबुर किया आधे घंटे के बाद आखिर नांग बाहर आया तुरंत तंवर ने उसे अपने कब्जे में लेकर एक बरनी में फिट कर दिया एवं गांव की बहार ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार ढलाराम हिराघर रमेश सोनी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत हंनीसिंह तंवर मौजूद रहे