PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह गेहलोत
देसुरी-श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास प्रशासक व्यास ने जारी भक्तों के लिए बारकोड।
आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर सहित भक्तगण रहे मौजूद राजु माली ने स्कैनर से कराई राशी जमा ।
देसुरी। श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक सादड़ी द्वारा श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सारंगवास का नया खाता के बारकोड (स्कैनर) का शुभारंभ शनिवार को उपखंड अधिकारी विवेक व्यास के सानिध्य में आईसीआईसीआई बैंक सादड़ी बैंक मैनेजर द्वारा जारी किया गया। इस अवसर पर भक्त राजुमाली निवासी इटन्त्त्रमेडतियान् द्वारा प्रथम राशि स्कैनर द्वारा जमा करवाई गई। इस अवसर पर व्यवस्थापक सोहनलाल टांक, सह व्यवस्थापक गौतमसिंह कल्याण सिंह सहित बैंक स्टाफ एवं भक्त गण मौजूद रहे।