
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस के द्वारा वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वांछित मुलजिमान को गिरफतार करने के आदेश प्रदान करने पर चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय थाना देसुरी टीम द्वारा प्रकरण संख्या 32 दिनांक 05.03.2025 धारा 140 (3), 115(2),333,189 (2),324 (4) बीएनएस व 3 (2) (अ) एससी एसटी एक्ट पुलिस थाना देसूरी में शेष वांछित मुलजिम अकरम कुरेशी पुत्र सलीम कुरेशी उम्र 29 साल निवासी घाणेराव पुलिस थाना देसूरी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
मुलजिम अकरम खान थाना देसूरी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरूद्ध जिला पाली व राजसमंद के विभिन्न थानो में कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है मुलजिम पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से 06 स्थायी गिरफतारी वारंट जारी हो रखे है, जो जिला पाली व रामसमंद में वांछित चल रहा था।
> घटना का विवरण:-
दिनांक 05.03.2025 को प्रार्थी मोहनलाल मेघवाल निवासी घाणेराव द्वारा थाना पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमपुरी बास घाणेराव में मजदूरी करने गया था पीछे से मोटरसाईकिल लेकर अकरम खां पुत्र सलीम कुरेशी व उसका भाई बाबुखां आये व मुझे मजदूरी करते हुए को जब्बरदस्ती उठाकर अपहरण कर ले गये, मारपीट की वहां से मैं भागकर घर गया जहां उपरोक्त के अलावा आरोपी के पिता सलीम कुरेशी व अन्य परिवार के सदस्य हाथो में छुरा व लाठीयों से हमला किया जिसका विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 32 दिनांक 05.03.2025 धारा 140(3),115(2),333,189(2),324 (4) बीएनएस व 3 (2) (अ) एससी एसटी एक्ट पुलिस थाना देसूरी पर दर्ज कर अनुसंधान राजेश यादव वृताधिकारी वृत बाली द्वारा शुरू किया गया।
> कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर शरीक मुलजिमान को गिरफतार करने के निर्देश दिये जिस पर पुलिस टीम द्वारा अब तक कुल तीन मुलजिमान को गिरफतार किया गया। जिनमें सलीम कुरेशी व इरफान उर्फ बाबूखां को पूर्व में गिरफतार कर जैल भिजवाया गया जो वर्तमान में जैल में बंद है। शेष वांछित अकरम कुरेशी शातिर बदमाश होकर पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ होने के कारण पुलिस को बार बार चकमा देकर फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा गहनता से अपने तकनीकी व मुखबिरी तंत्र के आधार पर लगातार कार्य कर चित्तोडगढ़ से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतार मुलजिमान के नाम पताः-
01. अकरम खान पुत्र सलीम खान कुरेशी उम्र 29 साल जाति कुरेशी मुसलमान निवासी मेघवालों का छोटा बास घाणेराव पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
कार्यवाही टीमः-
1. हरिसिंह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
2. रामचन्द्र कानि नं 1391 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3. धर्मेन्द्र कानि नं 791 पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।
4. श्रवण कुमार कानि चालक नं 1651 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5. जगदीश कुमार कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।


