PALI SIROHI ONLINE
देवनागरी देसूरी में विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड स्तर बैठक आयोजित हुई ।।
देव नगरी देसूरी में विश्व हिन्दू परिषद् की प्रखण्ड स्तर की बैठक आदर्श विद्या मंदिर खत्रीयों के वास देसूरी में आयोजित की गई। लालाराम सीरवी नारलाई ने बताया कि इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम की जानकारी जिला मंत्री श्री रतन पुरी जी गोस्वामी दी। कि आने वाले दिनों में हुतात्मा दिवस रक्तदान आयोजन शिविर, गोपाअष्टमी गोपूजन, बजरंग दल संस्कार सप्ताह नशा मुक्ति युवा विकसित भारत, बजरंग दल शौर्य दिवस गीता जयंती, प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग यह आगामी कार्यक्रम आयोजित होंगे इस आगामी इस कार्यक्रम के लिए बहुत जल्दी प्रखंड से तारीख तय कर दी जाएगी तथा इस बैठक में सादड़ी नगर अध्यक्ष श्री कमलेश गिरी गोस्वामी, बाली नगर अध्यक्ष श्री शैतान पुरी जी गोस्वामी , सादड़ी नगर सेवा प्रमुख श्री भीमाराम जी चौधरी ,देसूरी प्रखंड अध्यक्ष श्री लालाराम जी सिरवी , प्रखण्ड मंत्री श्री श्रवण सिसोदिया, प्रखण्ड सेवा प्रमुख श्री मनोज व्यास, प्रखण्ड संयोजक गजेन्द्र कुमार वैष्णव , प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख साहिल मेवाड़ा, खण्ड संयोजक महावीर बंजारा, खण्ड सहसंयोजक गजेन्द्र बंजारा, भरत कुमार जांगिड़, जितेन्द्र सिंह भाटी, मुकेश जी मालवीय,अशोक वैष्णव,आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री पुखराज जी चौधरी, जिला सहसंयोजिका मातृ शक्ति श्रीमति संतोष वैष्णव, प्रखण्ड संयोजिका श्रीमती कुसुम वैष्णव, सहसंयोजिका श्रीमति लीला मालवीय, दुर्गा वाहिनी खण्ड संयोजिका सुश्री दामिनी प्रजापति , सहसंयोजिका सुश्री कविता प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
