
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि श्रीमान विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेज जोधपुर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे रेंज स्तरीय विशेष अभियान भौकाल-02 के तहत कार्यवाही करते हुए चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा हरिओम आश्रम देसुरी हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान चारभुजा राजसमंद की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर जेड डी आई कार रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ 31 CC 1726 के चालक द्वारा पुलिस नाकाबन्दी देखकर तुरंत वाहन को वापस देसूरी नाल चारभुजा की तरफ तेज गति से भगाकर ले गया जिस पर उक्त वाहन संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन का पीछा कर अपने प्रशिक्षण कौशल का उपयोग करते हुए वाहन को दस्तयाब कर उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 04 कट्टो में कुल 80.970 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिम बंशीलाल को गिरफतार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही पर मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
पुलिस थाना देसूरी टीम की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही है हाल ही में दिनांक 04-05 मई 2025 की रात्रि में फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया जो नाकाबंदी के दौरान टायर पंचर करने के बावजूद भी वाहन को भगाकर ले गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा करते हुए सरहद माडपुर के पास हल्का खिवाडा में वाहन को दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की। तथा दिनांक 16-17 मई 2025 की रात्री में एक विटारा ब्रेजा कार के टायर ब्रस्ट करने पर वाहन भगाकर ले जाने पर पीछा कर कार को दस्तयाब कर कुल 217.960 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया था।
गिरफतार मुलजिम का नाम पताः-
- बंशीलाल पुत्र पुरखाराम उम्र 24 साल निवासी भूरटीया पुलिस थाना नागाणा जिला बाडमेर।
कार्यवाही टीमः-
1- हरिसिंह उनिपु थानाधिकारी थाना देसूरी जिला पाली।
2- परविन्दर सिंह मुआ नं 239 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3- रामचन्द्र कानि नं 1391 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4- रामचन्द्र कानि नं 793 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5- नेतराम कानि नं 1749 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
6- धर्मेन्द्र कुमार कानि नं 791 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
7-बंशीलाल कानि नं 470 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
8- जगदीश कुमार कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
9- श्रवण कुमार कानि नं 1651 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
10 हिम्मतराम 112 वाहन चालक पुलिस थाना देसूरी पाली।


