PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
देसूरी में दिव्यांगजन कैंम्प आयोजित , 361 का पंजीकरण
पाली, 09 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार दिव्यागजनों को जिले में दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल ’’स्वावलम्बन पोर्टल’’ पर दिव्यांगजनो का पंजीकरण करवाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड जारी करने व दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढाने के लिये (पंचायत समितियों में) उनके लाभार्थ शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इस क्रम में सोमवार को जिले के देसूूरी ब्लॉक में दिव्यांगजनों के लाभार्थ शिविर का आयोजन हुआ जिसमें दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पंचायत समिति परिसर देसूरी में दिव्यांग शिविर जिसमें दिव्यागंता पंजीकरण 361 किये गये साथ ही संयुक्त सहायता योजना के 23 आवेदन, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के 01 आवेदन, दिव्यांगजन छात्रवृति योजना के 12 आवेदन, दिव्यांगजन रोडवेज पास 32 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर तहसीलदार हरेन्द्रसिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश राठौड, अतिरिक्त विकास अधिकारी ललित व्यास, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाण से ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी माधोसिंह व सम्बन्धित विभागों केे कार्मिक मौजूद रहे।
*11 सितम्बर को मारवाड जंक्शन में शिविर*
अगला शिविर 11 सितम्बर को मारवाड जंक्शन पंचायत समिति में आयोजित किया जायेगा। जिसका समय सुबह 10 से शाम 6 बजें तक है।