PALI SIROHI ONLINE
देसूरी बिग बेस लीग 2024 का हुआ समापन देसूरी की टीम रही विजेता
आयोजन कमेटी के एडवोकेट साकिर अली पठान ने बताया कि गत दिनों से चल रही है देसूरी खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमे पाली जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में देसूरी 1 ने अपने ही गांव की देसूरी 2 को हराकर खिताब पर कब्जा किया,
पठान ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भामाशाह का काफी सहयोग रहा जिसमे युवा समाजसेवी कमलेश सोनी, सवाई सिंह राजपुरोहित, चेनाराम सोलंकी, राजवीर मेवाड़ा, पीकू कुमार, सोहन मेवाड़ा का काफी सहयोग रहा आयोजन कमेटी के सलमान खान, नरेंद्र, कमलेश आदि ने सभी का आभार प्रकट किया