PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
आज दिनांक 29/1/2025 को गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज देसूरी/बाली ब्लॉक जिला- पाली (राज.) की बैठक आदिवासी भील समाज सभा भवन पाबूजी मंदिर सादड़ी में जिला:- अध्यक्ष जगदीश भील सादड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे कमेटी के अध्यक्ष स्व. भेराराम जी सिंदरली का स्वर्गवास होने के कारण आज 1.5 वर्ष बाद नए अध्यक्ष पद का सर्व सहमति से चयन किया गया जिसमे रमेश कुमार पुत्र धर्माराम भील निवासी फालना को अध्यक्ष चुना गया व उपाध्यक्ष बंशीलाल जी सरथुर, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल जी लाटाडा, सचिव प्रकाश कुमार सरथुर, संगठन मंत्री नेकाराम जी जुणा, सह संगठन मंत्री टीकमचंद जी सिंदरली, प्रवक्ता किशनलाल जुणा, प्रचार मंत्री हिम्मत फालना सदस्य – दूदाराम, रामलाल, भगाराम, मांगीलाल, नरेश कुमार, देवाराम, विक्रम, मदनलाल, श्रवण व लाटाडा, सरथुर, धोलदा, रानी, मुंडारा, बडौद, फालना, जून गांव आदि लोग उपस्थित रहे
जिसमे आज सभी ने मृतियुभोज, बाल विवाह, नशा मुक्ति को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया एवम् समाज में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने व विकास कार्य को बढ़ावा देने का शपथ लेकर संकल्प लिया गया।