PALI SIROHI ONLINE
देसूरी में गणतंत्र दिवस पर विशेष सम्मान: सादड़ी के पत्रकार भावेश जोधावत को मिलेगा उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार
सादड़ी। देसूरी उपखंड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सादड़ी के वरिष्ठ पत्रकार भावेश कुमार जोधावत को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जोधावत को उनकी पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
भावेश जोधावत ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और जन सरोकार के मुद्दों पर निरंतर लेखन किया है। उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन ने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना है। यह पुरस्कार क्षेत्र के युवा पत्रकारों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

