PALI SIROHI ONLINE
श्री बैधनाथ महादेव मंदिर (अखाड़ा) देसूरी में हिंदू समाज सनातन धर्म प्रेमीयों कि बैठक आयोजित
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। श्री राम मंदिर के प्रथम वर्ष गांठ पर श्री बैधनाथ महादेव मंदिर (अखाड़ा) देसूरी में हिंदू समाज सनातन धर्म प्रेमीयों कि बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्मति से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रमों कि घोषणा कि गई। घनश्याम छिपा ने बताया कि अयोध्या धाम बाला हनुमान मंदिर डाक बंगले के पीछे देसूरी में दिनांक 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को रात्रि 8.30 बजे विशाल भजन संध्या होगी,11 जनवरी 2025 शनिवार सुबह 9 बजे वरघोडा, दोपहर 12.15 बजे महाप्रसादी होगी।