PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
श्री बायोसा माताजी धाम सौनाणा का पांचवा वार्षिक महोत्सव 15 अक्टूबर को होगा।
विशाल भजन एवं महाप्रसादी को लेकर भक्तजन युद्ध स्तर पर कर रहे हैं तैयारी।
साधु संतों एवं स्थानीय विधायक राणावत सहित जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
देसुरी। गोड़वाड़ की धन्य धरा देव नगरी सोनाणा में श्री बायोसा माताजी धाम का पांचवा वार्षिक महोत्सव श्री बायोसा माताजी मंडल सौनाणा जागृत भवन के तत्वाधान में 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को होगा। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी ने बताया कि दिव्य आशीष गुरुदेव रूप मुनिजी महाराज, स्वर्गीय मनरुपवन गोस्वामी एवं श्रीमति अंतर बाई गोस्वामी के आशीर्वाद से 15 अक्टूबर शाम भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन बाल भक्त महेंद्रसिंह राणावत गांदीपति मामाजी धाम गुड़ा मागलीयान, महंत श्री श्री 1008 कैलाशपुरी महाराज , श्री श्री 1008 श्रवणगिरी महाराज श्री श्री 1008 पूरणभारती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होगा।
मेले के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अमर सिंह राजपुरोहित बडोद सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी जसु भारती सेवाड़ी नारलाई सरपंच शेखर मीणा होंगे। विशिष्ट अतिथि अतिथि श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी सचिव संदीप सिंह चारण कोषाध्यक्ष अशोक सिंह राजपुरोहित सदस्य अभिषेक सिंह राजपुरोहित सदस्य खरता राम जनवा मोती सिंह राजपुरोहित सरपंच रेखा जनवा होगी।
भजन संध्या में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार माधुरी वैष्णव, सुभाष कलावंत, देवेंद्र कलावंत, गुरु मारवाड़ी
द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी वहीं नृत्य कलाकार डोली मेवाड़ा द्वारा भी शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मंच संचालन एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत नारलाई एवं मनोजपुरी फालना द्वारा किया जाएगा।
महोत्सव को लेकर भक्तजन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं वहीं भक्तों द्वारा अनेक तरह के अलग-अलग व्यवस्थाओं को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने हेतु तैयारीयां कि जा रही है।