PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
देसुरी। कोई भी विधार्थी शिक्षा से नही रहे वंचित – राजपुरोहित
शत प्रतिशत नामांकन बढाने को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
पाली 27 नवम्बर। उषा संस्थान जयपुर की पाली शाखा की ओर से बुधवार को देसूरी उपखंड मुख्यालय के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाम्पी में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं शत प्रतिशत नामांकन बढाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्थान के जिला प्रबन्धक ओम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यशाला के दौरान अनामांकित बालक बालिकाओ को विद्यालय मे प्रवेश दिलाने, उनका ठहराव निश्चित करने एव बेटी बचाने, बेटी पढाने सरीके महत्वपूर्ण मुददो पर जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि संस्था का प्रमुख कोई भी विधार्थी शिक्षा से वंचित नही रहे इसी उद्देश्य से बालको के प्रवेश उपरान्त ठहराव, ड्राप् आउट होने के कारणों का पता लगा कर कार्ययोजना बना कर अभिभावको से सम्पर्क एवं ग्रामवासियो जनप्रतिनिधियो को बालको को शिक्षण हेतु प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान भारत के संविधान अधिनियम समानता का अधिकार अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विजेताओ को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल षिक्षा मंडल विष्णु प्रसाद गुर्जर, प्रधानाध्यापक मो. असलम, महेन्द्र सिंह गहलोत, मुकेश कुमार, रणजीत कुमार, मो० फारुख एवं एस.एम.सी अध्यक्ष सुन्दरदास एवं पंचायत समिति सदस्य बिंजराज सिंह मौजूद रहे।