PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना देसूरी की अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही 07.070 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 01 मुल्जिम गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत बाली राजेश यादव के सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा हरि ओम आश्रम देसूरी पर नाकाबंदी के दौरान मार्ग पर आने जाने वाले वाहनो को चैक किया गया दौरान नाकाबंदी के उदयपुर से जोधपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस रजि. नं. आरजे 19 पीबी 3212 (जोधपुर आगार) बस को रूकवा कर चैक किया गया तो बस में सवार एक युवक संदिग्ध प्रतित होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा युवक को अपने बैग सहित बस से नीचे उतार कर चैक किया गया तो बैग में अवैध डोडा पोस्त कुल वजन 07.070 किलोग्राम होना पाया गया। युवक को अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम मुकेशदास पुत्र राणीदास उम्र 30 साल पेशा मजदूरी निवासी सूरसागर पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर होना बताया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानुसार मुकेशदास को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजिबद्व कर अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता विवरण :-
- मुकेशदास पुत्र राणीदास उम्र 30 साल पेशा मजदूरी निवासी सूरसागर पुलिस थाना सूरसागर जिला जोधपुर कमिश्नरेट ।
पुलिस टीमः-
- हरिसिंह राजपुरोहित उनिपु थानाधिकारी थाना देसूरी जिला पाली।
- सोहनलाल मुआ 691 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3 मेघाराम मुआ 330 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।- प्रकाश चन्द कॉनि 1288 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- जगदीश कॉनि 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
- राकेश कानि 1830 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
7.रुघाराम कानि नं 1812 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।- श्रवण कुमार चालक कॉनि 1651 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।

