PALI SIROHI ONLINE
देसुरी। दो नाबालिग बहनें परिवार से बिछड़ीं: देसूरी-घाणेराव में ग्रामीणों ने परिजनों से मिलाया
पाली जिले के देसूरी और घाणेराव क्षेत्र में परिवार से बिछड़ीं दो नाबालिग बहनों को ग्रामीणों की मदद से उनके परिजनों से मिलाया गया। ये बालिकाएं करीब 10 किलोमीटर पैदल भटकने के बाद घाणेराव पहुंची थीं, जहां ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित आश्रय दिया।
जानकारी के अनुसार, ये बालिकाएं मूल रूप से उदयपुर जिले के सायरा के एक छोटे से गांव की निवासी हैं। इनका परिवार फिलहाल मजदूरी के लिए सोनाणा सड़क मार्ग पर विरमपुरा के पास पहाड़ी पर रहता है। पिता की दुर्घटना में मौत के बाद इनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से ये अपनी दादी के पास रह रही थीं।
दोनों बहनें अचानक भटकते हुए पैदल देसूरी पहुंच गईं। शाम होते-होते वे देसूरी से करीब 10 किलोमीटर और चलकर घाणेराव पहुंच गईं।
घाणेराव पहुंचने पर ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। बालिकाओं से पूछने पर वे ठीक से कुछ बता नहीं पाईं। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित अपने घर पर रखा और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी जानकारी साझा की।
सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने के बाद बालिकाओं के परिजन घाणेराव पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया, जिससे वे अपने परिवार से दोबारा मिल सकीं।

