PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस के आदेशानुसार सम्पति सम्बन्धित अपराधों में वांछित अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा वारदात में शरीक मुलजिम रामदीन उर्फ रामचंन्द्र को तकनीकी एंव मुखबिरी तंत्र से प्राप्त आसूचना के आधार पर टोल नाका बिरामी के पास विशेष नाकाबंदी कर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की जिसे बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है जो नशे की पुर्ति के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी से पुलिस टीम गहनता पुर्वक पुछताछ कर रही है और वारदात भी खुलने की संभावना हैं। नामा माता मंदिर देसूरी में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाष करते हुये पूर्व में आले दर्जे के दो नकबजन मांगीलाल उर्फ राहुल पुत्र नरपतराम उम्र 29 साल निवासी तिवंरी पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर हाल कुम्हारों की ढाणी थाना बनाड जिला जोधपुर आयुक्तालय व अमृत लाल पुत्र जगदीष उम्र 27 साल निवासी घांचीयों की गली रूपावास थाना शिवपुरा जिला पाली को गिरफतार कर जैल भिजवाया जा चुका हैं।
A घटनाक्रम :- दिनांक 08.11.2024 को प्रार्थी किषोर सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी देसूरी ने मुकदमा दर्ज कराया कि मैं नामा माता मंदिर देसूरी में पूजारी हूं दिनांक 07-08.11.2024 की रात्रि में अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा मंदिर की दिवार फांदकर प्रवेष करके ताले तोडकर मंदिर से जेवारात चोरी कर ले गए वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात :-
मुल्जिमान गिरोह के दो सदस्य द्वारा वारदात से एक या दो दिन पूर्व एक मोटरसाईकिल पर जाकर रैकी करते तथा उस स्थान की गुगल मैप पर आने जाने के सभी कच्चे पक्के रास्ते देखकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात स्थल पर मध्य रात्रि में पहुंच कर एक व्यक्ति वारदात स्थल की बाहरी तरफ निगरानी रखता है तथा अन्य सदस्य वारदात स्थल में प्रवेष कर टेक्सी के एक्सल से बने लोहे के सरिये से ताले तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। बाद वारदात के गिरोह में से एक सदस्य द्वारा मोटरसाईकिल से आगे रास्ते पर एस्कॉर्ट कर वारदात क्षेत्र से निकल कर अपने ठिकाने तक पहुंच जाते है। मुल्जिमान मुंह पर सफेद कपडे व मास्क वगैरा पहनकर वारदात को अंजाम देते है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण :-
रामदीन उर्फ रामचंन्द्र पुत्र बाबुलाल निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण राज.
पुलिस टीमः-
1. हरिसिंह राजपुरोहित उनिपु थानाधिकारी थाना देसूरी जिला पाली।
2. बंशीलाल कानि नं 470 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3. धर्मेन्द्र कानि नं. 791 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4. रूपेश सागर कानि नं 1733 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5. राकेश कुमार कानि 1830 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
6. कुजबिहारी कॉनि 1298 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
7. श्रवण कुमार कानि चालक नं 1651 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।