PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-अब तक औसत 246.5 एमएम के मुकाबले 352.8 एमएम बारिश
अबकी मानसून जमकर बरस रहा है। 43 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार सात दिन नए सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश के आसार हैं। बुधवार को बीकानेर के कोलायत में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। पाली में मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक नाले में बह गई।
इधर, जैसलमेर, टोंक और फलौदी में औसत से 117 से 179 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि उदयपुर, सलूंबर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में बारिश का आंकड़ा औसत से नीचे है। प्रदेश में अब तक औसत 246.53 मिमी के मुकाबले 352.87 यानी 43.14 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले साल अब तक 376.72 मिमी बरसात हो चुकी थी। दूसरी ओर बीसलपुर में एक दिन में 0.19 आरएल मी. पानी आया है। इसमें पानी का भराव 311.60 आरएल मी. पहुंच गया है।
बांधों की स्थिति
कुल बांध – 691
खाली – 198
आधे भरे – 386
ओवरफ्लो – 107
15 जिलों में 60 फीसदी ज्यादा बारिश : चूरू, फलौदी, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, बालोतरा, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, नागौर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, दूदू।
10 जिलों में 20 से 60% ज्यादा बारिश डीडवाना कुचामन, शाहपुरा, भरतपुर, डीग, गंगापुर सिटी, करौली, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद।
5 से 7 दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और दूसरा परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है। ऐसे में भरतपुर, जयपुर व शेखावाटी में तेज बारिश की संभावना है। 5 से 7 दिन झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर में बारिश के आसार हैं।