PALI SIROHI ONLINE
सवाई माधोपुर, करौली समेत अन्य जगहों पर पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बांधों में अब भी पानी की आवक जारी है। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित ढील बांध कल ओवर फ्लो होकर छलकने लगा। करौली के पांचना बांध में लगातार तीसरे दिन भी पानी छोड़ना जा रहा। शनिवार को बांध के 3 गेट से 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। टोंक स्थित मांसी बांध भी कल ओवर फ्लो होकर बहने लगा। प्रशासन ने इस बांध के 5 गेट को कुछ इंच खोलकर यहां से पानी की निकासी शुरू कर दी।